Majhdar me hai naiya raahe anjani hai Bhajan Lyrics | मझधार में है नैया राहें अंजानी है भजन लिरिक्स | संजय मित्तल

Majhdar me hai naiya raahe anjani hai Bhajan Lyrics | मझधार में है नैया राहें अंजानी है भजन लिरिक्स | संजय मित्तल

पढ़ें और डाउनलोड करें Majhdar me hai naiya raahe anjani hai Bhajan Lyrics | मझधार में है नैया राहें अंजानी है भजन लिरिक्स मुफ्त में।

Majhdar me hai naiya raahe anjani hai Bhajan Lyrics by संजय मित्तल:
मझधार में है नैया राहें अंजानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी ये नाव पुराणी है,
मझधार में है नैया............

मैं बीच ववर में हु मिलता न किनारा है,
मेरी डूबती नैया का एक तू ही सहारा है,
मुझे आस किसी से नहीं,
मुझे आस बढानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी ये नाव पुराणी है,
मझधार में है नैया............

दुनिया ने बतलाया तुम मजी हो अच्छे,
जो सच्चा है उसके तुम साथी हो सच्चे,
क्यों देर लगते हो क्या नाव डुबानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी ये नाव पुराणी है,
मझधार में है नैया............

मुझ से जो चल पाती तुम को न भुलाते हम विश्वाश करो मेरा,
खुद पार लगाते हम बातो का वक़्त नहीं करुणा दिखलानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी ये नाव पुराणी है,
मझधार में है नैया............

दीनो के  दीना नाथ सब तुम को कहते है,
तेरे  सेवक बेखौफ तेरे दम पर रहते है,
हर दम हम भक्तो की नाव जलानी है
मेरे बाबा सुन लो मेरी ये नाव पुराणी है,
मझधार में है नैया............
Majhdar me hai naiya raahe anjani hai Bhajan by Sanjay Mittal | संजय मित्तल:
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
और भजन लिरिक्स: