पढ़ें और डाउनलोड करें meri pehchaan mera Khatu wala Shyam hai with Hindi lyrics : मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है|
Meri Pehchan Mera Khatu Wala Shyam Lyrics:
ढुँढू मैं तुझको क्यूँ भला सांवरा,जर्रे जर्रे में तू बसा , पल-पल का साथी तू मेरा सांवरा , मेरी ख़ुशी तू बन गया , जानू ना कब हुआ,क्यूँ हुआ,कैसे हो गया, कह दूं जग से जरा,मैं तेरा,बस तेरा मैं हुआ... मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है, मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | हारा मैं हारा,तू है हारे का सहारा, मतलब की दुनिया में श्याम हमारा, जब भी दिल रोया मेरा,तुझको पुकारा , लीले पे चढ़कर आया तू खाटूवाला, हांथो को थाम के साथ मेरे तू तो चल पड़ा , मेरे एहसास मेरे पास में तू रहता है खड़ा , तेरे चरणों में सारे तीरथ और धाम है | मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है, मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | खायी है हमने बाबा दर-दर की ठोकर, किस्मत चमक गयी तेरे चरणों को छूकर , सारा जीवन रहेंगे हम तेरे होकर, तेरे खाटू के बाबा बनकर के नौकर , सौरभ-मधुकर कभी ,दर कभी छोडूंगा नहीं , वादा ये है मेरा,सांवरा,तोडूंगा नहीं .... तेरे रहते इस जग से मुझको क्या काम है , मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है, मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | ढुँढू मैं तुझको क्यूँ भला सांवरा,जर्रे जर्रे में तू बसा , पल-पल का साथी तू मेरा सांवरा , मेरी ख़ुशी तू बन गया , जानू ना कब हुआ,क्यूँ हुआ,कैसे हो गया, कह दूं जग से जरा,मैं तेरा,बस तेरा मैं हुआ... मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है, मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है | भजन गायक - सौरभ मधुकर
Meri Pehchan Mera Khatu Wala Shyam | फागण मेला 2017 | Latest Khatu Shyam Bhajan By Saurav Madhukar
Khatu Shyam Bhajan : Meri Pehchan Mera Khatu Wala Shyam Hai
Singer : Saurabh – Madhukar
Music Label : Sur Saurabh Industries.
Contact for Enquiries SM Team: 900-666-6665 | 74-500-55555
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
- खाटू धाम मन्दिर से यह 3 चिज किस्मत वालो को मिलती हे
- Kanhiya Mittal Family and Fees
- Anjali Dwivedi Biography