पढ़ें और डाउनलोड करें Toote na teri rehmato ka shyam silsila Bhajan Lyrics | टूटे ना तेरी रहमतों का श्याम सिलसिला भजन लिरिक्स :
toote na teri rehmato ka shyam silsila Bhajan Lyrics:
इक दिन मेरी ये जिंदगी, तेरे दर पे मुड़ गई, टूटी हुई थी ख्वाहिशे, एक पल में जुड़ गई, पहली ही हाज़िरी का, इतना दिया सिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नहीं जो ख्वाब में, उतना हमें मिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नहीं......। सेवा में जबसे आपने, मुझको लगा लिया, तेरी कृपा का हर घड़ी, अहसास है किया, मुझे जिंदगी से अब प्रभु, रहा ना कोई गिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नहीं......। आई जो मुश्किलें कभी, प्रभु दूर हो गई, गुमनाम सी ये जिंदगी, मशहूर हो गई, मुश्किल भरी डगर में भी, विश्वास ना हिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नहीं......। तेरे प्रेमियों में बस प्रभु, मेरा भी नाम हो, चरणों में आपके प्रभु, जीवन की शाम हो, रोमी को अपनी गोद में, लेना प्रभु सुला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नहीं जो ख़्वाब में, उतना हमें मिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नही.......
toote na teri rehmato ka shyam silsila Bhajan Video:
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
- खाटू धाम मन्दिर से यह 3 चिज किस्मत वालो को मिलती हे
- Kanhiya Mittal Family and Fees
- Anjali Dwivedi Biography