पढ़ें और डाउनलोड करें Mai Ladla Khatu Wale Ka Lyrics | मैं लाडला खाटु वाले का भजन लिरिक्स
Mai Ladla Khatu Wale Ka Bhajan Lyrics:
ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटु वाले का भारत में राजस्थान है, अजी जयपुर जिसकी शान है, जयपुर के पास ही रिंगस है, रिंगस से उठता निशान है, भगतों के पालनहारे का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का दुनिया में निराली शान है, कहलाता बाबा श्याम है, कोई फूल चढ़ा ले जाता है, कोई छपन भोग लगाता है, सब को खुश रखने वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का जो मैंने कभी ना सोचा था, जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था, मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया, मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया, कन्हैयाँ मुरली वाले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का। ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाड़ला खाटु वाले का ना गोरे का ना काले का, घनश्याम मुरली वाले का, मैं लाडला खाटू वाले का
Mai Ladla Khatu Wale Ka Lyrics Bhajan Video by kanhaiya Mittal:
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
- खाटू धाम मन्दिर से यह 3 चिज किस्मत वालो को मिलती हे
- Kanhiya Mittal Family and Fees
- Anjali Dwivedi Biography