जगत के रंग क्या देखूँ | Jagat K Rang Kya Dekhu | New Jaya Kishori Ji Bhajan | Shyam Ke Bhajan

जगत के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार र काफी है जगत के रंग क्या देखू तेरा दीदार काफी है क्यों भटको गरो के दर पे तेरा दरबार काफी है क भटक वरो के गर पे तेरा दरबार काफी

jaya kishori ji bhajan jaya kishori bhajan jaya kishori kishori ji ke bhajan jaya kishori ke bhajan

जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार र काफी है

Read Biography of Jaya Kishori in Hindi

जगत के रंग क्या देखूँ | New Jaya Kishori Ji Bhajan Lyrics

जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है।
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥

नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको,
निराले रंग ढंग मुझको
चली जाऊँ मैं खाटू जी तेरा श्रृंगार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है

जगत के साज बाजों से हुए हैं कान अब बेहरे
हुए हैं कान अब बेहरे
कहाँ जाके सुनूँ बंशी
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है

जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का
बिछाया जाल माया का
तेरे भक्तों से हो प्रीति
तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है

जगत की झूटी रौनक से हैं आँखें भर गयी मेरी
हैं आँखें भर गयी मेरी
चले आओ मेरे मोहन
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है

जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है

Jaya Kishori Official Website

More: Lyrics

Also Read: