श्याम एकादशी स्पेशल | भूलों को बिसराओ हरी | Bhulo Ko Bisrao Hari | Sheetal Pandey Bhajan Lyrics

Song: Bhulo Ko Bisrao Hari
Singer: Sheetal Pandey
Music: Kuldeep Gaur ( Shammi)
Lyricist: Pankaj Aggarwal
Blessings: Chaman Lal Garg
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotioanal ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

Bhulo ko Bisrao Hari Lyrics

दुनिया बदल गई है बदल गया ज़माना
मेरी ज़िन्दगी के मालिक कहीं तुम बदल ना जाना

मैं हार के दर तेरे आया हूँ मेरा दूजा कोई सहारा नहीं
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ……………..

मैं भूल के सब कुछ बैठा हूँ अब आस तुझी से श्याम मेरी
मैं तो हारा हुआ तेरा दास प्रभु मेरी जीत तुझी पे श्याम टिकी
नहीं हार मुझे कभी छू पाए एहसान तू करदे श्याम धणी
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ……………..

सपनो में भी ना तुम आते हो ना ही अपना मुझे बनाते हो
मन जनम जनम से प्यासा हूँ मुझे फिर काहे तरसाते हो
मेरी आँख के आंसू बन जाओ हर बूँद से प्यास बुझे मेरी
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ……………..

मुझे ना ठुकराना गिरधारी तेरे बिन मेरा जीवन सूना है
मैं सेवक तू दातार प्रभु तेरे हाथ में जीवन मेरा है
पंकज तेरी राह निहारूँगा मुझे थाम ले आकर बनवारी
मैं निर्बल निर्गुण दीं प्रभु मेरी भूलों को बिसराओ हरी
मैं हार के दर तेरे आया हूँ ……………..

ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
और भजन लिरिक्स:

Leave a Comment