Shri Khatu Shyam News 2023 (श्री खाटू श्याम न्यूज़ 2023): मुरादाबाद (Moradabad) के मुंडापांडे इलाके में खुदाई के समय भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। आसपास के क्षेत्र जैसे लोगों को पता चल रहा है कि खुदाई के दौरान बाबा खाटू श्याम की मूर्ति है तो लोग अपने-अपने श्रद्धा भक्ति पूजा-आलोचना कर मन मांग रहे हैं|
Shri Khatu Shyam News 2023
Shri Khatu Shyam News Updates 2023, खुदाई में अचानक निकली खाटू श्याम की मूर्ति
अचानक सामने आई मूर्ति ने सभी लोगों का ध्यान अपनी और खींच दिया खुदाई के समय निकली मूर्ति की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते प्रतिमा स्थापित करके महिलाओं ने पूजा पाठ शुरू कर दिया कितनी डर में पहुंचोगे प्रदीप ने बताया की वह पंडित के खेत में 16 साल पुरानी समाधि के रखरखाव के लिए गड्डे खोद रहा था| जैसे ही उसका फावड़ा किसी ठोस वास्तु से टकराया तो सामने एकदम भगवान खाटू श्याम जी की मूर्ति के दर्शन हो गए इसके बाद उसने पंडित जी को इसकी सूचना दी जिसके बाद वहीं पर भगवान खाटू श्याम की मूर्ति स्थापित करती पूजा पाठ शुरू हो गया और श्रद्धालुओं की भीड़ भी शुरू हो गई|
आपको बता दें की खुदाई के बाद आकृति देखते ही वहां माहौल बदल गया और खाटू महाराज के जयकारे लगे और वहां भजन कीर्तन शुरू कर दिया लोगों का कहना है की अगर भक्तों का सहयोग मिला तो खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा
Khatu Shyam Temple News Rajasthan, खाटूश्याम जी मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत