यह पेज पर आप खाटू श्याम जी के लाइव ऑनलाइन दर्शन कर स्केते है सीधा खाटू श्याम मंदिर, खाटू, सीकर, राजस्थान से।
दैनिक खाटू श्याम लाइव दर्शन (Daily Khatu Shyam Live Darshan) के लिए इस पृष्ठ पर बुकमार्क करें।
Khatu Shyam Darshan Daily
Khatu Shyam Darshan Live
श्री खाटूश्याम जी के दर्शन (Khatu Shyam Darshan) सभी भक्तों/श्रद्धालुओं को प्राप्त हो इसके लिये हमने दैनिक दर्शन के नाम से इस पेज को बनाया है ताकि श्याम भक्त चाहे जहां भी रहे बाबा के दर्शन पा सके। क्योंकि हर रोज श्याम भक्त खाटूश्याम के दरबार तो हाजिरी नहीं लगा सकते, इसलिये हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन बाबा खाटूश्याम जी का एक आलौकिक एवं सुन्दर श्रृंगार के भव्य दर्शन प्राप्त हो ऐसा प्रयास करेंगे।
हम कामना करते हैं की बाबा श्री खाटूश्याम जी अपने सभी देश-विदेश में रहने वाले श्याम भक्तों की सभी मनोकामनाऐं हमेशा पूरा करे।
|| जय श्री श्याम ||
For more information related to live darshan please visit https://shrishyamdarshan.in/