Halaina Khatu Shyam Mahotsav… More than 60 thousand devotees received Prasad | हलैना खाटू श्याम महोत्सव… 60 हजार से ज्यादा भक्तों ने पाई प्रसादी

हलैना13 दिन पहले

हलैना। कस्बे के श्रीवीर हनुमान खाटूश्यामजी मंदिर के प्रथम वार्षिक महोत्सव के समापन पर गुरुवार को भंडारा हुआ। जिसमें करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी पाई। श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के सदस्य योगेश मलुआ गुप्ता एवं पूर्व सरपंच वासुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि भंडारा में 51 गांवों को निमंत्रण दिया गया। जिसके चलते सुबह 10 बजे पंगत प्रसादी शुरू करा दी गई और देर शाम तक प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान तमाम गांवों के श्रद्धालु डीजे आदि बजाते हुए नाचते गाते पहुंचे। मुख्य हलवाई गब्बर बेरका ने बताया कि भंडारा में खीर, पुआ व सब्जी तैयार करने के लिए 66 हलवाई लगाए गए। इस दौरान पुआ बनाने पर 125 मन आटा, 13 मन गुड़, 140 पीपा रिफाइंड व चीनी उपयोग में ली गई। वहीं 200 मन सब्जी सहित खीर बनाने के लिए 35 मन चावल, 6 हजार लीटर दूध व चीनी आदि लगाई गई। भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि हलैना के श्री वीर हनुमानजी मंदिर पर पिछली साल श्री खाटू श्यामजी का भव्य मंदिर तैयार कर करीब 20 हजार लोगों को भंडारे में पंगत प्रसादी कराई गई थी।