Tum Ho Prabhu Mere Lyrics | तुम हो प्रभु मेरे | Sanjay Mittal Latest Bhajan 2022

बाबा श्याम की कृपा से : Sanjay Mittal Official (SMO) Presents तुम हो प्रभु मेरे | Sanjay Mittal Latest Bhajan Official with subtitles

Tu Ho Prabhu mere Lyrics | Sanjay Mittal Latest Bhajan
तर्ज, छूकर मेरे मन को

तुम हो प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
जग ये जब रूठा, किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।


तूने ही खिलाई है, जीवन की बगिया, मन की ये कलियाँ,मन की ये कलियाँ।
जीवन की बगिया, तू ना होता मुरझाती।
तेरे ही दम पे, पलता परिवार हमारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।


तू जो मुझे ना मिलता, तड़पाता ये जहान। तड़पाता ये जहान, आज जो प्यार मिला।
मिलता वो प्यार कहाँ, मिलता वो प्यार कहाँ।
किस्मत तूने बदली, और बदल गया जग सारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
तुम हो प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।

जग ये जब रूठा, किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।

इतनी कृपा कर दो, भटकु ना मैं कभी।
भटकु ना मैं कभी, टूट ना जाए प्रभु।
जोड़ी जो तूने कड़ी, जोड़ी जो तूने कड़ी,
जीवन फिर से भले ही मिले ना मुझको दोबारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।

तुम हो प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा, जग ये जब रूठा, किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।

Tum Ho Prabhu Mere Bhajan Video:

Title: Tum Ho Prabhu Mere
Artists: Sanjay Mittal
Music: Sandeepan Ganguly
Executive Producer: SMO
Label: Sanjay Mittal Official
Studio : C7th Studios / 90734 90734
Mix & Master: C7th Studios / 9874888866
Director of Photography: Team Pandey
Video : Vaishnavi CreationsTabla : Prabir Chatterjee
Dholak : Chintu Porel
Flute : Bubai Nandi
Violin : Sandipan Ganguly
Mandolin : Nilatpal Chakrobarty
Keyboard : Bappa Chatterjee
Sitar : Subhash Bose
Guitar / Bass guitar : Yashajit Biswas
Octopad : Soumen Das

Tum ho prabhu mere aur me hu prabhu tumhara,तुम हो प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा,shyam bhajan – Naye Naye Bhajan Lyrics