Song: Haal Apna Sunaaun Kise Sanwre
Singer& Writer : Arun Chauhan Raahi (Haal Apna Sunaaun Kise Sanwre)
Music: Sewa Singh
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे |Haal Apna Sunaaun Kise Sanwre |Lyrics
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांव
एक तू ही तो है मेरा सांवरे
तेरे होते क्यों आँखों में आंसू मेरे
ये तो अच्छी नहीं बेरुखी सांवरे
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे
तुझको अपना है साथी माना सदा
मेरे दुःख की घडी में कहाँ तू बता
ये बता दे हुई क्या है मुझसे खता
क्या नहीं हूँ मैं दास के काबिल बता
तू सुनेगा नहीं तो कहाँ जाऊँगा
तेरी चौखट पे रो रो के मर जाऊँगा
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे
एक तू ही तो जग में सहारा मेरा
है भरोसे पे तेरे ये जीवन मेरा
ऐसे कब तक सताओगे ओ सांवरे
ठोकरें खा के आया हूँ दर सांवरे
अपने प्रेमी पे इतना सितम क्यों करे
ये बता दे मुझे ओ मेरे सांवरे
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे
तेरी रेहमत का दरिया है बहता सदा
मैं रहूँगा यूँ प्यासा कब तक बता
अब तो आँखों के आंसू भी सूखे मेरे
हार जाऊं ना जीवन मेरे सांवरे
तेरे रही को तुझपे भरोसा बड़ा
तेरे राही को तुझपे भरोसा बड़ा
हार हो ना सके जब संग तू खड़ा
हाल अपना सुनाऊँ किसे सांवरे