Song: Duniya Ne Dil Dukhaya
Singer: Aarti Sharma -9910822345
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Rajat Mittal
DOP: Anil Kumar
Camera: Vijay Kumar
Special Thanks: Shaini JIndal & Samast Shyam Premi
Category: HIndi Devotinal ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
दुनिया ने दिल दुखाया|Duniya Ne Dil Dukhaya Lyrics|
लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया
समझ के बैठा था जिनको अपना समय पे कोई ना काम आया
सभी ने मुझको गिराना चाहा सभी ने मुझको रुलाना चाहा
मगर भरोसा था तुझपे बाबा इसीलिए कोई गिरा ना पाया
लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया
जो चले उजालों में साथ मेरे अंधेरो में कोई नज़र ना आया
ये तेरी कृपा है श्याम मेरे तभी अंधेरो से बाहर आया
लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया
हैं तेरे प्रेमी कुछ श्याम ऐसे जिन्होंने तेरा दर है दिखाया
भरोसा है तू राज मित्तल का तेरे भरोसे सब छोड़ आया
लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया