खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड (Dress Code in Khatu Shyam Mandir News Update 2023): खाटू श्याम मंदिर में समकक्ष-स्कर्ट प्रेमियों को नहीं मिलेगी एंट्री वैसे तो यूपी के 5 मंदिरों में ही ड्रेस कोड लागू था। अब खाटू श्याम मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए ड्रेस कोड ऑर्डर किया गया है। मंदिर समिति ने साफ कर दिया है कि मंदिर में अब कट-फटे और छोटे कपड़े वाले भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Khatu Shyam Mandir News Update 2023
Dress Code in Khatu Shyam Mandir News Update 2023, खाटू श्याम मंदिर में जींस-स्कर्ट पहनने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश
कपड़े का चुनाव फ्रीडम ऑफ चॉइस है और इस चॉइस का कोई डेरा नहीं है पर भारत में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां कपड़े की चॉइस पर डेरा फिट कर दिया गया है इसे सूची में शामिल हो गया है अप के हापुर जिले का खाटू श्याम मंदिर वैसे तो अप के पांच मंदिरों में ही ड्रेस कोड लागू था पर अब खाटू श्याम मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है मंदिर कमेटी ने साफ कर दिया है की मंदिर में आप कटे फटे और छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा
कटे फटे और छोटे कपड़े किस कैटिगरी में आते हैं इसे लेकर भारत में अब तक कोई पैमाना लागू नहीं किया गया है पर खाटू श्याम मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है की वो मंदिर में मर्यादित कपड़े ही पहन कर आएं तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा अन्यथा वे बाहर से दर्शन करके जा सकते हैं और इसमें यह ड्रेस कोड लागू किया गया है और इसमें अनुरोध है सभी भक्तजनों से की अपना पूरे ड्रेस पहनकर आएं और अपनी मर्यादा में रहे और हमारे सनातन धर्म के हिसाब से ये अच्छा भी है
Khatu Shyam Temple News Rajasthan, खाटूश्याम जी मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत
मेरा माना यह है की अगर पूरे वस्त्र पहन कारण तो अच्छा होगा मंदिर के हिसाब से जानकारी दुरुस्त करने के लिए मंदिर कमेटी की और से मंदिर के बाहर एक सूचना बोर्ड भी लगा दिया गया है जिसमें सभी भक्तों से मर्यादित कपड़ों में मंदिर में प्रवेश करने की अपील की गई है मंदिर कमेटी की और से आग्रह किया गया है की सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए छोटे वस्त्र हाफ पेंट बरमूडा मिनी स्कर्ट नाइट सूट कटी फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से दर्शन करें कृपया सहयोग करने की कृपा करें