Listen to this Khatu Shyam Bhajan ( Dena Ho to Dijiye Janam Janam Ka Sath, देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ) and Indulge in the bhakti of Hare Ka Sahara and Get the blessing of Lord Krishna.
Album – Mere Sir par rakh do baba
Song – Mere Sir par rakh do baba
Singer – Deepak Ram
Lyrics – Traditional
Music – Amit Singh
Label – Saawariya
Dena ho to dijiye janam janam ka saath Lyrics:
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ | dena hai to dijiye lyrics Bhajan by Deepak Ram
देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ । अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ । मेरे सर पर रख बनवारी, अपने दोनों यह हाथ ॥ देने वाले श्याम प्रभु से, धन और दौलत क्या मांगे । श्याम प्रभु से मांगे तो फिर, नाम और इज्ज़त क्या मांगे । मेरे जीवन में अब कर दे, तू कृपा की बरसात ॥ देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ ॥ श्याम तेरे चरणों की धूलि, धन दौलत से महंगी है । एक नज़र कृपा की बाबा, नाम इज्ज़त से महंगी है । मेरे दिल की तम्मना यही है, करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥ देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ ॥ झुलस रहें है गम की धुप में, प्यार की छईया कर दे तू । बिन माझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू । मेरा रास्ता रौशन कर दे, छायी अन्धिआरी रात ॥ देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ ॥ सुना है हमने शरणागत को, अपने गले लगाते हो । ऐसा हमने क्या माँगा जो, देने से घबराते हो । चाहे जैसे रख बनवारी, बस होती रहे मुलाक़ात ॥ देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ ॥ देने वाले श्याम प्रभु से, धन और दौलत क्या मांगे । श्याम प्रभु से मांगे तो फिर, नाम और इज्ज़त क्या मांगे । मेरे जीवन में अब कर दे, तू कृपा की बरसात ॥
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
- खाटू धाम मन्दिर से यह 3 चिज किस्मत वालो को मिलती हे
- Kanhiya Mittal Family and Fees
- Anjali Dwivedi Biography
Comments are closed.