
पढ़ें और डाउनलोड करें Behti hai ankhiyon se dhaar Bhajan Lyrics | बहती हैं अखियों से धार भजन लिरिक्स :
behti hai ankhiyon se dhaar Bhajan Lyrics:
( कालजो धड़के मेरो, और कुम्हलावे देह, आँखड़ली झुर झुर बहवे, ज्यूँ सावण रो मेह। ) बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे, आ जाओ साँवरे, हम तो हारे हारे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे।। नदियाँ का पानी बाबा, चढ़ने लगा है, दिल मेरा जोर से धड़कने लगा है, थाम लो कन्हैया आके, मेरी नांव रे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे, आ जाओ साँवरे, हम तो हारे हारे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे।। फेर के जो तू मुंह बैठा, बात ना बनेगी, नाम की तुम्हारी बाबा, साख ना बचेगी, राख ले तू नाम की अपने, पत साँवरे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे, आ जाओ साँवरे, हम तो हारे हारे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे।। आप पे ही सांवरे, जीवन का दारमदार है, देर ना करो, आ जाओ, दीन की पुकार है, कमल का सहारा अब तो, तू ही श्याम रे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे, आ जाओ साँवरे, हम तो हारे हारे, बहती हैं अखियों से धार, आ जाओ सांवरे..... स्वरसंजय मित्तल श्रेणीखाटू श्याम भजन
behti hai ankhiyon se dhaar Bhajan Video by sanjay mittal:
ट्रेंडिंग और दिलचस्प:
- खाटू धाम मन्दिर से यह 3 चिज किस्मत वालो को मिलती हे
- Kanhiya Mittal Family and Fees
- Anjali Dwivedi Biography